अदानी झुकने का तैयार नहीं, सरकार सुलझा नहीं पा रही विवाद, ट्रक आपरेटर का आंदोलन तेज, भाजपा नेता हुए शामिल  

 

 

शिमला. दड़लाघाट सीमेंट प्लांट को अदानी कंपनी ने बंद कर दिया है। ट्रक ऑपरेटरों के साथ किराया विवाद को लेकर सीमेंट प्लांट कई दिनों से बंद हैं। सीमेंट प्लांट बंद होने से ट्रक ऑपरेटरों पर संकट के बादल छा गए हैं। काम ठप है तो हजारों की संख्या में ट्रक रोड पर खड़े हैं। सरकार कई दिनों से सीमेंट प्लांट के विवाद को हल करने का प्रयास कर रही है लेकिन समाधान अभी तक नहीं निकला है। मुख्यमंत्री लगातार कह रहे हैं वह सीधे तौर पर विवाद को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं उद्योग मंत्री भी लगातार अदानी समूह के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। मीटिंग पर मीटिंग हो रही हैं लेकिन हल अभी तक नहीं निकला है। वहीं आज ट्रक ऑपरेटरों के आंदोलन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी शामिल हो गए हैं। जिससे अब सीमेंट प्लांट का विवाद राजनैतिक रंग ले रहा है। वहीं अर्की के भाजपा नेता रतन पाल ने भी आपरेटरों का समर्थन कर दिया है। अदानी समूह ट्रक किराए को कम कराना चाह रहा है तो ट्रक ऑपरेटर किराया कम करने को राजी नहीं है। सरकार बीच का रास्ता निकालकर विवाद को हल करने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक विवाद हल नहीं हो सका है। सूचना के अनुसार अदानी समूह के प्रतिनिधि झुकने को तैयार नहीं है। वह कहते हैं कि किसी भी कीमत पर अधिक ट्रक किराए पर काम करना संभव नहीं है। जब ट्रक का भाड़ा कम होगा, तभी सीमेंट प्लांट का चालू किया जाएगा। जिससे अब सरकार के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।