अधिकारी विकास कार्यों में बिना किसी रूकावट के तीव्रता लाएं – राजिन्द्र गर्ग

जल शक्ति, लोक निर्माण और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बिलसपुर 22 सितम्बर:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री
राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल
शक्ति विभाग और विद्युत विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न
विकासात्क कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को
विकास कार्यों में बिना किसी रूकावट के तीव्रता लाने के निर्देश दिए ताकि
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश की समस्त जनता को जो मूलभूत सुविधाएं
प्रदान करने का संकल्प लिया उसे प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयावधि
में पूरा किया जा सके।
उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर यातायात के साधन
उपलब्ध करवाने के लिए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सड़कों का
निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि प्रत्येक गांव सड़क सुविधा से जुड़
सके। उन्होंने नाबार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अनुसूचित
जाति-जनजाति उप योजना के तहत बनाई जाने सभी सड़कों के विस्तार और रखरखाव
पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में किसी प्रकार
की कोताही करने वाले ठेकेदारों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत
निर्माणाधीन कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ करें ताकि इन शीर्षों में
स्वीकृत धनराशि का इस वित्तीय वर्ष में सदुपयोग किया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को बरसात में हुए नुकसान कार्यों की भरपाई को 31
अक्तूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र हटवाड व पन्तेहड़ा को 20 अक्तूबर तक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
कपाहड़ा को 31 अक्तूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने
शिक्षा विभाग से सम्बन्धित स्कूल व काॅलेज के निर्माण कार्यों में जिनमें
मुख्यतः रा0व0मा0पा0 (कन्या) घुमारवीं में अतिरिक्त भवन का निर्माण,
साईंस लैब हटवाड, रा0व0मा0पा0 भराड़ी में अतिरिक्त भवन निर्माण, जीएचएस
बल्ह चोखणा और बल्ह कल्लर, भराड़ी तथा रा0व0मा0पा0 अमरपुर में अतिरिक्त
भवन निर्माण व स्वामी विवेकानन्द, रा0 महाविद्यालय घुमारवीं में
आडिटोरियम व विज्ञान भवन का निर्माण कार्यों में कोविड-19 के तहत
निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी के विभिन्न योजनाओं को सुदृढ़
करने और नई योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जून, 2021 तक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक
घर को नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग
अपनी पूरी ताकत से कार्य करें। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में जल जीवन
मिशन के तहत लगभग 85 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाएं जो स्वीकृत हुई है उन
योजनाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने का भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की जहां-जहां कम बोल्टेज है वहां पर
विभाग द्वारा विशेष ध्यान देकर क्षेत्रवासियों को कम बोल्टेज से निजात
दिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए  घुमारवीं में जाहू से भराड़ी 33
के.बी. की लाईन और जाहू से बम 33 के.बी. सब स्टेशन स्वीकृत हुआ है और
नसवाल के सब-स्टेशन की क्षमता को दौगुना करने के लिए सरकार से स्वीकृति
मिल गई है इसके कार्य को पूरा करने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि घुमारवीं शहर में 6.5 करोड़ रुपये से दीन दयाल उपाध्याय
विद्युत योजना के तहत 12 ट्रांसफार्मर स्थापित करके एक रिकाॅर्ड कायम
किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की
लागत से आईपीडी भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मल्डी स्पेशलिटी
वार्ड की स्थापना होगी जोकि 2 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान भी सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
.0.