आईएएस अफसरों को 11 फीसदी डीए मिलेगा, अब 12 से 25 हजार रुपए तक महंगाई भत्ता

शिमला. हिमाचल सरकार ने आईएएस अधिकारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता जारी कर दिया है। प्रदेश के कर्मचारियों को भी 11 फीसदी भत्ता मिलना चाहिए लेकिन सरकार ने 6 फीसदी ही जारी किया है। जिससे प्रदेश के आईएएस अधिकारियों में खुशी है तो कर्मचारियों में नाराजगी है। प्रदेश के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ता मिलता है। आईएएस अधिकारियों के 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से अब सीनियर आईएएस को 25 हजार तो जूनियर को 12 हजार रुपए तक महंगाई भत्ता मिलेगा। प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसरों को 11 फीसदी महंगाई भत्ते की अधिसूचना जारी कर दी है लेकिन कर्मचारी भी 11 फीसदी डीए की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें 6 फीसदी ही मिला है। जिससे प्रदेश के कर्मचारी अपने को ठगा से महसूस कर रहे हैं।