ऊना : रक्कड़ और बहडाला में बने कंटेनमेंट जोन

ऊना, (19 अगस्त): उपमंडल ऊना के तहत रक्कड़ और बहडाला में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि रक्कड़ कॉलोनी के फेज़ 4 में विपन कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन जबकि राकेश शर्मा के घर से अवतार सिंह के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव बहडाला के वार्ड  नंबर 3 में हरमेश चंद के घर से भूपिंद्र सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन जबकि जगदीश राम के घर से प्रेम लाल के घर को बफर जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।