कर्मचारियों के हर मुद्दे को सरकार ने सफलता से सुलझाया : मुख्यमंत्री

 

शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के हर मुद्दे को सफलता के साथ सुलझाया है। कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने करूणामूलक आधार पर नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे लोगों से धरना समाप्त कर सरकार से बातचीत की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के पास चतुर्थ श्रेणी के एक हजार पद खाली हैं और करूणामूलक आधार पर नौकरी चाह रहा उम्मीदवार यदि इन पदों के लिए विकल्प देता है तो उसे तुरंत नौकरी दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी ही सरकार ने करूणामूलक आधार पर नौकरी के लिए आयु सीमा 50 से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति के आखिरी दिन तक कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सत्ता संभालते ही बदला-बदली की संस्कृति को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष उस बच्चे की तरह है जो मां से खिलौना न मिलने पर सड़क पर लेट जाता है और रोने लगता है। विपक्ष आजकल यही कुछ कर रहा है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वह एक ऐसा उदाहरण बताएं, जहां सरकार ने बदले की भावना से कार्य किया हो। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने गृहिणी सुविधा के तहत प्रदेश में 3.25 लाख निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए, जबकि हिमकेयर योजना के तहत 201 करोड़ रुपए खर्च कर 2.27 लाख गरीबों का निशुल्ख उपचार करवाया गया। इसी तरह 18218 गरीबों के लिए सहारा योजना के तहत सहारा दिया गया, जबकि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 2231 लोगों को एक सौ करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2012-13 से 2017-18 के दौरान 28707 करोड़ रुपए के ऋण लिए और प्रदेश पर कर्ज का बोझ 48 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय ऋण लेने की ग्रोथ 67 फीसदी रही, इसके विपरीत मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अभी तक 32 फीसदी की ग्रोथ दर से ऋण लिया गया है और राज्य पर अब भी 63200 करोड़ रुपए के ऋणों का बोझ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी जहीरीली शराब कांड में आबकारी विभाग के 4 इंस्पेक्टर निलंबित किए हैं तथा चार आबकारी सहायक आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह ऊना अवैध पटाखा फैक्टरी मामले के मुख्य आरोपी रोहित पुरी को बुधवार सुबह मुंबई से एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।  जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों में विदाई के शहनाई के वक्त काम शुरू होते थे, जबकि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने के पहले दिन से ही विकास कार्य शुरू कर दिए थे।