काम करवाने की बजाय रुकवाने में माहिर है सुजानपुर भाजपा: राजेंद्र राणा

सराय भवन का निर्माण कार्य समय रहते शुरू करवाते तो आज यह भवन बनकर तैयार होता

सुजानपुर 12 दिसंबर

सुजानपुर के डोली वार्ड नंबर 3 में सराय भवन का निर्माण होगा भवन निर्माण से पहले विधिवत शिलान्यास प्रक्रिया भूमि पूजन कार्य सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने संपन्न किया शनिवार को डोली वार्ड नंबर 3 में पहुंचे विधायक राणा का यहां के वार्ड पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज ठाकुर के साथ-साथ अन्य वार्ड पार्षदों स्थानीय लोगों युवा वर्ग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया पंडित आशुतोष शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा भूमि पूजन कार्य संपन्न करवाया गया नारियल फोड़कर इसके कार्य को शुरू करवाने के निर्देश विधायक द्वारा दिए गए अपने संबोधन के दौरान विधायक ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में उन्होंने सुरक्षा एवं एहतियातन के मध्य नजर यह है शिलान्यास प्रक्रिया पूरी करवाई है उन्होंने सत्य सिंह भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और विशेष रूप से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता कार्य करवाने के बजाय कार्य रुकवाने में माहिर हैं यही कारण है कि जो सराय भवन करीब 3 वर्ष पहले बन जाना चाहिए था उसके निर्माण कार्य में इतना समय लगाया गया उन्होंने कहा कि करीब 3 वर्ष पहले उन्होंने इस सराय भवन के लिए विधायक निधि से बजट का प्रावधान किया था लेकिन कागजी कार्रवाई करते करते 3 वर्ष सरकार ने लगा दिए कभी एनओसी को लेकर देरी लगाई गई तो कभी अन्य बहाने लगाकर कार्य को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन विधायक जिस बात को करवाने की ठान लेता है उसे पूरा करवा कर ही छोड़ता है इसके अनेकों उदाहरण सुजानपुर शहर में देखने को मिलते हैं बात मिनी सचिवालय बनाने की हो या फिर उपमंडल कार्यालय खुलवाने की इसके लिए विधायक को क्या-क्या करना पड़ा है यह बात बताने की जरूरत नहीं है यहां की जनता और पूरे प्रदेश की जनता यह जानती है विधायक ने कहा कि बजट प्रावधान सराय निर्माण के लिए किया गया है फिर भी बजट की कमी आएगी तो और बजट इसके लिए दिया जाएगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आने वाले पंचायती राज चुनावों में सशक्त जुझारू एवं ईमानदार लोगों को चुने जो आप के काम आए आपके दुख दर्द को जाने इलाके के विकास में पूर्ण सहयोग करें विधायक ने दावे के साथ कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्तासीन होगी और इस बार के पंचायती राज चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सूपड़ा साफ होगा
इस मौके पर पंचायती राज प्रदेश उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर डॉक्टर अशोक राणा पार्षद सुमन अनीता दीप कुमार महिला मोर्चा प्रमुख बीना धीमान के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

विधायक ने सुजानपुर प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि सुजानपुर बस स्टैंड पर पक्के खोखे बनाए जा रहे हैं जिसकी भूमि स्थानांतरण का कार्य कांग्रेसी सरकार में उनके द्वारा करवाया गया था यह भूमि चौगान किस्म की भूमि थी उसके बावजूद इस भूमि को स्थानांतरण करवाकर नगर परिषद के नाम करवाया गया धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना द्वारा खोखा निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करवाया गया है जो खुशी की बात है लेकिन इसी चौगान किस्म की भूमि जो चौगान से बाहर है जहां पर पूर्व सरकार ने टाउन हॉल बनाने के लिए भूमि पूजन कार्य किया था उस भूमि पर टाउन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करवाने में प्रशासन और सरकार को क्या आपत्ति है अगर खोखे बनाने के लिए भूमि स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी हो सकती है तो उस स्थान को टाउन हॉल बनाने के लिए क्यों उपयुक्त नहीं माना गया इस बात का जवाब शहर की जनता प्रशासन और सरकार से पूछती है,