कोरोना काल में शिक्षकों ने बहुत मजे किए और अब फ्रंट लाइन वर्कर बन कह रहे पहले वैक्सीन हमें लगाओ : महेंद्र सिंह ठाकुर

मंडी. अफसरों पर लगातार चढ़ाई करने को लेकर चर्चा में रहने वाले सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मजाकिया अंदाज में शिक्षकों पर टिप्पणी कर दी है। कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान जनता को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने बहुत मजे किए हैं। क्या काम किया है, यह मैं नही जानता, ईश्वर ही जाने और अब शिक्षक फ्रंट लाइन वर्कर बन गए हैं और कहते हैं कि पहले वैक्सीन हमें लगे, लग जाए। इस तरह शिक्षकों के मजा करने के बयान पर महेंद्र सिंह के बयान पर सवाल उठ रहे हैं। मंत्री ने अपने संबोधन में उपस्थित जिले के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कि कहा कि किसी भी काम को हल्के में न लें। विधायक सरकार की रीढ़ की हड्‌डी होते हैं जब विधायक मजबूत होंगे तो सरकार मजबूत होगी। इस कारण सभी अधिकारी विधायकों के द्वारा बताए गए कामों को प्राथमिकता के आधार पर करें। अपने विभाग के अधिकार बंजार विधायक को देते हुए कहा कि मेरे विभाग के अधिकार विधायक के पास हैं, विधायक जो भी काम कहें तुरंत होने चाहिए। मंत्री ने कहा कि मैं पहले हर बात धीरे से कहता हूं, जब लोगों की समझ में नहीं आता तब फिर अपनी भाषा में समझाता हूं। मंत्री जी का सीधा सा आशय है कि एक बार कहें तो काम हो जाना चाहिए नहीं तो फिर डांट खाने के तैयार रहें।
इससे पहले मंत्री महेंद्र ठाकुर कई बार सीधे मंच से अधिकारियों को धमकाने वाली भाषा बोलने के कारण विवादों में रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के साथ किसी मुद्दे को लेकर बहस को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।