कोरोना को लेकर सरकार को घेरेंगे कांग्रेसी विधायक, विधानसभा सत्र 7 सितंबर से होगा शुरु

कोरोना को लेकर सरकार को घेरेंगे कांग्रेसी विधायक, विधानसभा सत्र 7 सितंबर से होगा शुरु

शिमला. प्रदेश का विधानसभा सत्र 7 सितंबर से 18 अप्रैल तक होगा। जिसके हंगामे दार रहने के पूरे आसार है। सदन में कोरोना फैलाने के आरोप को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरेंगे। विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने लगातार कोरोना रोकने में नाकामी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। इससे तय है कि विधानसभा सत्र में कोरोना के मामले पर ही हंगामा होगा। विपक्ष के आरोप है कि सरकार के मंत्री और भाजपा के नेताओं ने ही प्रदेश में कोरोना फैलाया है। विपक्ष के नेता ने तो यहां तक आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार प्रयोजित कोरोना फैल रहा है। वहीं सरकार का दाबा है कि उसने कोरोना रोकने के बहुत प्रयास किए हैं जिससे ही प्रदेश में कोरोना नहीं फैल सका है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के मामले 4000 से अधिक हो गए हैं और 1300 से अधिक एक्टिव केस हैं। जिससे कोरोना का मुद्दा विधानसभा में गूंजेगा यह तय है। विधानसभा सत्र के बारे में आज विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा।