गगरेट उपमंडल के तहत 5 वार्डों में बने नए कंटेनमेंट जोन

ऊना, 28 जुलाई : गगरेट उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव मामलें आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर 8 में कमलेश देवी की दुकान से केसर सिंह के घर तक का क्षेत्र जो आगे फतेह सिंह के घर पर समाप्त होता है, ग्राम पंचायत अप्पर भंजाल के वार्ड नंबर 7 में भंजाल तलाब से सुंकाली संपर्क मार्ग पर स्थित मोहल्ला जमनी वाला में रमेश के घर से दिलबाग के घर तक, ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 7 में मुकेश बहादुर के घर से बलदेव सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 5 में रमा देवी के घर से गिरधारी लाल के घर तक का क्षेत्र जो आगे दर्जी की दुकान की संपर्क सडक़ पर बंद होता है और ग्राम पंचायत चलेट के वार्ड नंबर 4 में वह क्षेत्र जो दौलतपुर चौक पुल के पूर्वी ओर से बिट्टूू सब्जी वाले की दुकान पर समाप्त होता, इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 
डीसी संदीप कुमार ने बताय कि भद्रकाली के वार्ड नंबर 8 के शेष भाग, भंजाल के वार्ड नंबर 7 के शेष भाग, नंगल जरियाला के वार्ड नंबर 7 के शेष, गगरेट पंचायत के वार्ड नंबर 5 के शेष भाग और ग्राम पंचायत चलेट के वार्ड नंबर 4 के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी।