छात्रवृत्तियों के लिए डिमांड 20 सितम्बर तक भेजें स्कूल: देवेन्द्र चन्देल

ऊना 17 सितम्बर: जिला ऊना के सभी जमा दो, हाई व मिडिल राजकीय स्कूल सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न छात्रवृत्ति योजना आईआरडीपी के अन्तर्गत छठी से आठवीं कक्षा तक चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी डिमांड 20 सितम्बर तक खंड शिक्षा अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे। जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी 23 सितम्बर तक उपनिदेशक शिक्षा के कार्यालय में भेजें। यह निर्देश देते हुए उपनिदेशक शिक्षा देवेन्द्र चंदेल ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार छात्रवृत्ति के बजट को ई-वितरण के माध्यम से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को आबंटित किया जाएगा ताकि सम्बन्धित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी इस राशि को सीधे तौर पर लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि लाभार्थियों को समय पर योजना का मिले इसके लिए किसी प्रकार की देरी के लिए स्कूल स्वयं उत्तरदायी होगा।