जयराम सरकार, पलटू सरकार, निर्णय लेकर यूटर्न करती है : मुकेश अग्निहोत्री

प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश कि जयराम सरकार यू टर्न यानी पलटू सरकार है। करोना काल में ना जाने कितने निर्णय पलटे गए हैं। शेक्षणिक संस्थान खोलने का निर्णय भी विवेकहीनता से लिया गया था। जिसे भारी जनविरोध के चलते बदलना पड़ा। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री बताएँगे कि एसे निर्णय उनसे कौन करवाता है??दरसल प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है। उन्होंने करोना के दौरान किस ने यह निर्णय करवाया था कि बच्चे अपने जोखिम पर आएँगे सरकार की कोई जीमवारी नही होगी, आख़िर सरकार अपनी जीमेवारी से केसे बच सकती है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों कि जान जोखिम में डालना खतर नाक निर्णय था काफ़ी शिक्षक और बच्चे इस की चपेट में आ रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी माह में अब तक करोना से 77 मौतें हो चुकी हैं इस लिए जनता की जान से ना खेला जाए।दलील दी कि करोना निपटने में विफलता के तमाम मुद्दे दिसंबर के विधानसभा सत्र में उठेंगे।