जेबीटी के 6 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित कोटे से होगी भर्ती

ऊना, 30 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों (जेबीटी) के 6 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी से जिला स्तर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना द्वारा भरा जाना है। यह जानकारी प्रारम्भिक शिक्षा के उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय ऊना/अंब/हरोली व बंगाणा द्वारा अभ्यार्थियों के नाम बैच आधार पर अनुबंध पर भरने हेतू प्रायोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों की काउंसलिंग 10 नवंबर को प्रात: 10 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सूची तथा काउंसलिंग संबंधी संपूर्ण जानकारी कार्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भेज दिए गए हैं।
इन बैच के आधार पर भरे जाएंगे ये पद
देवेंद्र चंदेल ने बताया कि 2015 बैच के लिए सामान्य श्रेणाी में 3 पद, अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी में 1-1 पद व अन्य पिछड़ा वर्ग में 1 पद भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच से संबंधित किसी अभ्यार्थी का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है और वे ऊना जिला से संबंधित है, तो वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जिला के पात्रअभ्यार्थी भी उपरोक्त काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं, यदि उनका नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं।