डाक विभाग के कोरोना योद्धा किये समानित

ऊना, 20 अक्तूबर : करोना काल के दौरान ऊना डाक मंडल के कर्मचारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों को आज निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने समानित किया। उन्होंने कोरोना काल में कर्मचारियों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए उनकी तारीफ की और सभी को निरंतर इसी भाव से अपना कर्तव्य पालन करते रहने का आहवान भी किया।
दिनेश कुमार मिस्त्री ने बताया कि 2 नवंबर से हिमपेक्स वर्चुअल फ्लैटली एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें टिकटों का शौक रखने वाला कोई भी व्यक्ति या स्कूली छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। इसका शुभारंभ डाक विभाग के सचिव द्वारा किया जाएगा। यह टिकटों के संग्रह की अपने आप में भारत की पहली वर्चुअल फ्लैटली एग्जीबिशन होगी। इस बारे अधिक जानकारी के लिए अधीक्षक कार्यालय ऊना में संपर्क कर सकते है।
यह हुए समानित
डाक विभाग के सम्मानित करोना योद्धाओं में कृष्ण देव, नेहा चौधरी, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार, रवि दत्त, रजनीश कुमार, गौरव, नरेंद्र, रेशम, दविंदर, अंकुश , सोनू, रमेश चंद्र ,जरनेल, सचिंद्र पाल, कश्मीर चंद, बलजीत, गुरमीत सिंह, मुकेश कुमार, मनीष शर्मा, सुरेश मोहनी, मनोहर, विपिन, केवल, राकेश, रजनीश, मनोहर, ज्ञानचंद, करनेल, अमनजीत स्वामी, गुरमीत ,अनमोल, अनिल ,मदन सिंह, सुमन, प्रीतम, महेश एवं अजय शामिल रहे।
इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर रामतीर्थ शर्मा, सहायक अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, बलवीर चंद, जसविंदर, गुलेरिया, रजनीश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।