दलित दम्पत्ति पर हुए हमले की न्यायिक जांच हो – कुलदीप राठौर

शिमला,18 सितंबर. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गत दिनों कुल्लू में एक दलित दम्पति पर हुए जानलेवा हमले की न्यायिक जांच की मांग है। उन्होंने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आज भाजपा के शासन में देश प्रदेश में दलितों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है।दलित समाज मे असुरक्षा की भावना फैलती जा रही है।कांग्रेस यह अन्याय सहन नही करेगी और इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कुल्लू में पूर्व सैनिक, पूर्व प्रधान परस राम और उसकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस घटना से प्रदेश शर्मशार हुआ है।उन्होंने कहा कि परस राम इस हमले में अपनी जिंदगी की जंग हार गए, जबकि उनकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।उन्होंने कहा कि वह स्वम् पीड़ित महिला से मिल कर आये है और जिस बर्बता का पीड़ित महिला ने उन्हें बताया वह स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि इस हमले के दौरान उनके कपड़े तक फाड़े गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही पुलिस को इस बारे एक शिकायत पत्र दिया था,पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।उन्होंने कहा कि सत्ता से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोग इस मामले को रफादफा करने के लिए दबाव बना रहे है। राठौर ने कहा कि अगर सरकार ने इस मामलें को दबाने का कोई भी प्रयास किया या दोषियों को बचाने की कोशिश की तो कांग्रेस चुप नही बैठेगी।उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर राज्यपाल से भी मिलेंगे और न्याय की मांग करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक डॉ.कर्नल धनीराम शांडिल,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर,विधायक नन्दलाल,व डॉ.बीरू राम किशोर भी उपस्थित थे। डॉ.कर्नल धनीराम शांडिल ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में दलित समाज पर हो रहे अत्याचार सहन नही होंगे।उन्होंने कहा कि कुल्लू की घटना में दलित समाज के उस व्यक्ति पर हुआ है जो एक पूर्व सैनिक भी था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही मामले की जांच शुरू नही की तो वह दलित आयोग का भी दरवाजा खटखटाने से पीछे नही हटेंगे।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश को बिहार नही बनने दिया जाएगा,जहां आये दिनों दलितों पर घोर अत्याचार होते है।गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि इस हमले से प्रदेश में कानून व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में दलितों पर अत्याचार बड़े है और यह बहुत ही दुखदाई है।विधायक नन्द लाल ने कहा कि इस घटना से प्रदेश में दलितों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।सरकार दलित समाज की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है।डॉ.बीरू राम किशोर ने कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ प्रदेश में किसी भी वर्ग के साथ अन्याय सहन नही करेगी।उन्होंने कुल्लू की दर्दनाक घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है।