नगर परिषद नेरचौक के वार्डो का परिसीमन

नगर निकाय वार्डों के परिसीमीन व आरक्षण की अधिसूचना जारी
205 आक्षेपों व सुझावों का किया गया निष्पादन

मंडी, 21 अगस्त: हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला मंडी में नगर निकायों के वार्डों के परिसीमीन व आरक्षण बारे जून माह में अधिसूचना जारी की गई थी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस सन्दर्भ में 16 जुलाई तक लोगों के सुझाव व आक्षेप मांगे गए थे।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद सुन्दरनगर से 28, नगर परिषद मंडी से 3, नगर पंचायत करसोग से 165, नगर पंचायत सरकाघाट से 1, नगर परिषद जोगिन्द्र नगर से 8 आक्षेप व सुझाव प्राप्त हुए जबकि नगर पंचायत रिवालसर से काई भी आक्षेप व सुझाव प्राप्त नहीं हुआ। प्राप्त आक्षेपों व सुझावों का नियमानुसार निष्पादन कर परिसीमन के अंतिम प्रकाशन को जन साधारण के लिए जारी कर दिया गया है। प्रकाशित वार्डों के परिसीमन की सूचना निम्न प्रकार से है

नगर परिषद नेरचौक के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर परिषद का नाम   वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. नेरचौक वार्ड न0-01 रत्ती महाल ढांगू रत्ती खडड मलथेहड फसारला व सोयरा तक।
2. वार्ड न0-02 ढांगू मलाह धडवाहण व नेर, कसारला, ग्रौडू स्योहली व सुकेत खडड तक।
3. वार्ड न0-03 धडवाहन नगर परिषद वार्ड नेर-01 महाल ढांगू व कसारला, भगरोटू, नगर परिषद वार्ड नेर-01 तक।
4. वार्ड न0-04 नेर-01 नगर परिषद नेर-01 एन0एच0 21 महाल धडवाण एन0एच021 बालक राम एण्ड सन्ज की दुकान से महाल डडौर तक।
5. वार्ड न0-05 नेर-02 महाल मझैठल व डडौर, ग्रौडू भंगरोटू एन0एच0 21 तक।
6. वार्ड न0-06 भंगरोटू मझैठल व एन0एच0 21 माण्डल नागचला नेर व ग्रौडू तक।
7. वार्ड न0-07 नागचला छातडू व सुकेती खडड महाल अरठी ब्रहल पलयाणी व दौहन्दी माल मझैठल, भंगरोटू जरलू तक।
8 वार्ड न0-08 मझैठल सुकेती खडउ व टांवा एन0एच0 21 महाल भंगरोटू नागचला डडौर व नेर तक।
9. वार्ड न0-09 कन्साचौक महाल कुम्मी रिज सुकेती खडड व लोहारी खडड तथा कन्सा खडड डडौर तक।
10. वार्ड न0-10 डडौर कन्सा व सुकेती खडड महाल ने, मझैठल नेर महाल भौर नाला के साथ सरकारी सं0 328 एंव आलम राम के घर से होते हुए कर्म सिंह के घर तक।
11. वार्ड न0-11 स्योहली महाल भौर व नाला के साथ सरकारी न0ख0 328 एवं आलम राम के घर से होते हुए कर्म सिंह के घर तक व महाल साई, रत्ती ढांगू भौर तक।