निर्वाचक नामावलियां 3 अक्तूबर से निरीक्षण के लिए उपलब्धः डीसी

 
ऊना, 29 सितंबर: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियां 3 अक्तूबर से संबंधित ग्राम पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के कार्यालयों (जहां ग्राम पंचायतों के विभाजन या पुनर्गठन का कार्य नहीं हुआ है) में निरीक्षण के लिए उपलब्ध होंगी। यदि निर्वाचक नामावली में नाम शामिल किए जाने के लिए कोई दावा हो, या किसी नाम के शामिल किये जाने संबंधी कोई आक्षेप हो या प्रविष्टि में किन्ही विशिष्टियों के संबंध में कोई आक्षेप हो तो उसे प्रारूप-2, 3 और 4 में 5 से 14 अक्टूबर 2020 तक पुनरीक्षण अधिकारी को प्रस्तुत की जा सकता है।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक दावा या आक्षेप पुनरीक्षण प्राधिकारी (संबंधित उपमंडल अधिकारी) को संबोधित किया जाना चाहिए और वह व्यक्तिगत रूप में या अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जाए। पुनरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय से असंतुष्ट व्यक्ति 7 दिन के भीतर अपीलीय प्राधिकारी (उपायुक्त) ऊना के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकेगा।