निर्वाचन आयोग : चुनावों तक सरकार न करे जिला उपायुक्तों के तबादले

शिमला. राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार से कहा है कि प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत और शहरी निकायों के चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसमें प्रमुख रुप से चुनावों से संबंधित कामकाज की प्रक्रिया जिला उपायुक्तों के माध्यम से ही पूरी हो रही है। आवश्यक न हो तो सरकार चुनाव संपन्न होने तक जिला उपायुक्तों के ट्रांसफर न करे। सरकार को लिखे पत्र में राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर ने कहा है कि पंचायत चुनाव दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगे। जिससे अब लगता है कि जिला उपायुक्तों के तबादले जनबरी के बाद ही होंगे।

हाल ही में चर्चा थी कि सरकार प्रदेश के कई जिलों के उपायुक्तों को शीघ्र ही बदलने जा रही है। लेकिन अब लगता है कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर भी सरकार जिला उपायुक्तों के तबादले नहीं करना चाहेगी। तीन साल पूर्व सरकार बनने के बाद जिलों में तैनात किए गए उपायुक्तों को ही जिले के पंचायतों के बारे में अधिक जानकारी है। उपायुक्तों ने ही पंचायतों के प्रतिनिधियों के माध्यम से विकास कार्य को अंजाम दिया है। जिससे सरकार भी चाहेगी कि वह जिला उपायुक्तों को न बदले।