निशुल्क कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल पर करें ऑनलाइन पंजीकरण- एडीएम

चंबा ,22 सितंबर

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता सम्पन्न हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जनजाति, ट्रांसजेंडर और सफाई कर्मचारियों सहित कूड़ा बीनने वालों से संबंधित परिवारों के 18 से 45 वर्ष तय की आयु वाले युवाओं में कौशल विकास को बढ़ाने के लिए कौशल उन्‍नयन या पुन:कौशल , अल्‍पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम ,दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) कार्यक्रम निशुल्क चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि योजना से लाभ लेने के लिए पात्र युवाओं को ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना

होगा ।

उन्होंने कहा कि अप स्किल और उद्यमिता विकास के तहत दक्षता बढ़ाने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की वेबसाइट www.pmdaksh.dosje.gov.in या पीएम दक्ष मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कर सकते है। मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा अगस्त माह में दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है।