पूर्व मंत्री अब पूर्व ही रह गए, बिंदल, बरागटा, ध्वाला को नहीं मिली कैबिनेट में जगह

 

शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रीमंडल का विस्तार कर राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी और राजेंद्र गर्ग को मंत्रीमंडल में शामिल कर लिया। जिससे मंत्री पद के दाबेदारों में शामिल पूर्व में मंत्री रहे राजीव बिंदल, नरेंद्र बरागटा और रमेश ध्वाला को मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है। जिससे अब पूर्व मंत्रियों को मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना खत्म हो गई है। जुब्बल कोटखाई से विधायक और पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र बरागटा सरकार में सचेतक के पद पर हैं और ज्वालामुखी से विधायक रमेश ध्वाला भी सत्ता में बैठे हैं और प्लॉनिंग कमीशन में विराजमान हैं। नाहन के विधायक राजीव बिंदल को भी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है। बिंदल पूर्व में विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं और बाद में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी बने। लेकिन विवाद में आने के कारण बिंदल को प्रदेशाध्यक्ष पद भी छोड़ना पड़ा था। इसके बाद मंत्रीमंडल विस्तार में बिंदल को जगह नहीं मिली है। जिससे अब प्रदेश के तीन पूर्व मंत्री पूर्व ही रह गए और वर्तमान मंत्रीमंडल में अपनी जगह नहीं बना पाए।