बल्ह कि उपजाऊ भूमि जो आजादी से पहले सामंतों, साहूकारों के पास थी उसे बरबाद होने से बचाया जाये : निकू राम चौधरी

बल्ह कि उपजाऊ भूमि जो आजादी से पहले सामंतों, साहूकारों के पास थी उसे बरबाद होने से बचाया जाये : निकू राम चौधरी पूर्व पंच

जन संपर्क अभियान के 6बे दिन आज दिनाक 25 फरबरी, 2021 को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति, कठयाल ब छात्डू , गाँव की बैठक श्री निकू राम चौधरी पूर्व पंच कि अध्यक्षता में हुई, उन्होंने ने कहा कि हमारा बल्ह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से कृषि क्षेत्र रहा है और स्वतंत्रता से पहले यहाँ जो भूमि थी,वह राजा द्वारा स्थापित सामंतों, साहूकारों के पास थी। किसानों के लंबे सन्घर्ष (24-48) के बाद 1966-67 में किए गए भूमि सुधारों के चलते जमीन पर किसानों का मालिकाना हक मिला और इसी दौरान भंगरोटू में इंडो जर्मन एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट आया,जिसके चलते किसानों ने आधुनिक खेती की शुरुआत की और लगातार यहाँ का किसान वेज्ञानिक खेती को अपनाते हुए आगे बढ़ता गया। पहले पारम्परिक खेती की जाती थी परंतु अब नकदी फसलें उगाई जा रही हैं,जिसमें मुख्य सब्जी उत्पादन है। टमाटर उत्पादन में सोलन जिला के बाद हिमाचल में दूसरा नंबर बल्ह (मंडी) का है। रोजगार के अभाव में स्थानीय पढ़ा लिखा नौजवान नकदी फसलें उगाकर अपना परिवार पाल रहा है। यहाँ जमीन के नीचे 10–12 फुट पर पानी उपलब्ध है और अति आधुनिक सिंचाई सुविधा का प्रावधान उपलब्ध है और किसान तीन से चार फसल ले पाते हैं इसे बचाया जाये

समिति के सदस्य श्री हरिराम चौधरी ने यद् दियाला कि बहुत समय पहले भी 1962 में जब ब्यास सतलुज लिंक परियोजना का सर्वे किया गया था तो बल्ह में झील बनाना प्रस्तावित था जिससे यह इलाका पूरी तरह तबाह हो जाना था। किसानों के विरोध के चलते झील का प्रस्ताव बदलकर , पंडोह से बग्गी टनल दुवारा, सुंदरनगर में झील का निर्माण किया गया फलस्वरूप बहुमूल्य कृषि भूमि को बचाया गया। अगर हमारी उपजाऊ जमीन प्रस्तावित हवाई अड्डे में चली जाएंगी और आने बाले दिनों मे बल्ह का नामोनिशान मिट जायेगा और बल्ह कि जनता तवाह हो जाएगी

हम पिछले 2 साल से सरकार को आगाह कर रहे है कि हवाई अड्डे के लिए जमीन नहीं देंगे इसके वाबजूद सरकार एकतरफा आगे बढ़ रही हे I इसलिए हम मांग करते है कि प्रस्ताविक हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाये और इस क्षेत्र की रक्षा की जाए। आम लोगो से आह्वान करते है कि 1 मार्च कि रैली में बड़-चढ़ कर हिस्सा ले और अपनी एकता दिखाये

उपरोक्त बैठक में निकू राम पूर्व वार्ड पंच के इलाबा अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया, हरिराम चौधरी, मोहन लाल, बालू राम, देवी राम, नन्द लाल भवानी राम, लाल सिंह, दामोदर, फागनी देवी ब अन्य कमेटी सदस्य शामिल हुये I