बीजेपी के झूठ की हकीकत जान चुकी है जनता : राणा

अब 5 राज्यों के चुनावों में भी होगा बीजेपी का सूपड़ा साफ
हमीरपुर 10 जनवरी
बीजेपी के झूठ, झांसों व शगूफों की हकीकत जनता जान चुकी है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस ब्यान में कही है। राणा ने कहा कि प्रदेश की फाइनेंशियल हालत हाल-बेहाल हो चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर रुपये की वैल्यु लगातार धड़ाम हो रही है। देश में बनने वाले 100 स्मार्ट सिटी का वायदा भी शगूफा साबित हुआ है। चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा घोषित 69 एनएच की हकीकत भी झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। लेकिन बीजेपी आम आदमी के मुद्दों पर बात न करके प्रदेश की जनता से लगातार मसखरी कर रही है। बीजेपी सरकार का फोक्स सिर्फ और सिर्फ पार्टी को बचाने व पार्टी को बनाने पर केंद्रित है। शायद यही कारण है कि बीजेपी के राज में या तो विकास बीजेपी का हुआ है या फिर बीजेपी के चंद व्यवसायी मित्रों का हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के हितों की बजाय सत्ता व पार्टी को बचाने की पैरवी कर रही है। जिसके चलते झूठ पर झूठ बोलकर लोकतंत्र में सियासत को बाजारू तर्ज पर इवेंट और सिर्फ इवेंट बनाने का जरिया बीजेपी की सत्ता बन चुकी है। बेरोजगारी व महंगाई से आम आदमी बिलबिला रहा है। इन्वेस्टर मीट के बड़े-बड़े सपने दिखाकर जनता को गुमराह किया गया था। यह अब बीजेपी की सत्ता के आखिरी साल में पूरी तरह साबित हो रहा है। सरकार आम आदमी के मुद्दों पर जवाब देने की बजाय विपक्ष व जनता को लगातार नजरअंदाज कर रही है। लोकतंत्र में झूठ के सहारे सत्ता को बनाने व चलाने का जो सफल प्रयोग बीजेपी ने किया है, उसकी हकीकत जनता जान चुकी है। शायद यही कारण है कि 5 राज्यों में चुनावों के घोषणा होते ही आम आदमी बीजेपी के खिलाफ सरेआम मुखर हो रहा है। बीजेपी की नाकामियां अब छिपाए नहीं छिप रही हैं। क्योंकि जनता बीजेपी के झूठ की हकीकत को समझ चुकी है। इतिहास गवाह है कि जब-जब बीजेपी प्रदेश में सत्तासीन हुई है, तब-तब प्रदेश के कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात हुआ है।  जनता से हुए झूठ और छल का बदला लेने के लिए अब आक्रोशित जनता तैयार बैठी है, जिसमें यह तय है कि अब हिमाचल चुनावों से पहले 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा पूरी तरह साफ होगा।