मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ओपरेटर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन

तकनीकी शिक्षा विभाग में एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एस.सी.वी.टी.) हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ओपरेटर स्कूल अम्ब, जिला ऊना में चलाए जा रहे मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ओपरेटर के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने कहा कि मोटर ड्राविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ओपरेटर पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष व प्रवेश क्षमता 32 है।
उन्होंने कहा कि विवरण पुस्तिका जिसमें निर्धारित आवेदन प्रपत्र सलग्न है उक्त संस्थान से नगद भुगतान द्वारा सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपये तथा अन्य वर्गों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 200 रुपये एवं डाक द्वारा मंगवाने पर 50 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करके प्राप्त की जा सकती है। आवेदन पत्र पूर्णतया भरकर सभी सम्बन्धित संस्थान में 24 नवम्बर, 2021 सांय 5ः00 बजे तक जमा किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि आवेदकों को प्रवेश के लिए समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित सम्बन्धित संस्थान के प्रधानाचार्य के कार्यालय में 26 नवम्बर, 2021 प्रातः 10ः00 बजे व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं. 01975-223203 व 9459571561 पर सम्पर्क किया जा सकता है।