विकास करने में नाकाम रहे मंत्री, इसलिए मुख्यमंत्री ने बदले सभी विभाग : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के मंत्री ढाई साल में विकास करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं जिसके कारण ही सरकार ने विभाग बदले हैं। मुकेश ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री को जनता को बताना चाहिए कि क्यों बदले विभाग, जनता जानना चाहती है कि आखिर क्या कारण रहे हैं कि इतने बड़े पैमाने पर मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं। मंत्रिमंडल में फेरबदल में साफ दिख रहा है कि कई मंत्रियों को बहुत कुछ दिया गया है और कई मंत्रियों को पैदल कर दिया गया है। ऐसा लगता है कि मंत्री बिदाउट पोर्टफोलियो दिखाई दे रहे हैं। मीडिया सहित प्रदेश में चर्चा है कि यह मंत्रीमंडल नड्‌डा का है कि जयराम का इस पर भी सवाल उठाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री तबादला पॉलिसी बना रहे थे और उनका ही तबादला हो गया। मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर असंतोष हैं जिससे मुख्यमंत्री ने यह साबित करने का प्रयास किया है कि जो उनका है उसको बहुत कुछ दिया जाएगा, जो साथ में नहीं है उनके पर काट दिए गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंत्री पद बनने की तलबगारों की लंबी लाइन थी लेकिन जो नहीं बन पाए उनके प्रति राजनैतिक संवेदना व्यक्त की है। अग्निहोत्री से साफ किया कि मंत्रियों के काम की परफारमेंश ठीक नहीं है, यह प्रदेश की जनता भी दिखाई दे रही है। यही मूल्यांकन मुख्यमंत्री ने भी किया होगा, इसी आधार पर मंत्रियों के विभाग बदले हैं, जनता को बताना चाहिए।