श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उठाएं लाभ: वीरेंद्र कंवर

थानाकलां में दो दिवसीय श्रम एवं रोजगार जागरूकता अभियान आयोजित
ऊना, 16 सितंबर: भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निर्देशालय परमाणु द्वारा दो दिवसीय जागरूकता श्रमिक शिक्षा दिवस तथा हिंदी दिवस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन थानाकलां स्थित अंबेडकर भवन में किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। कार्यक्रम में लगभग 120 श्रमिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह गांव-गांव तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रम वर्ग के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि कई योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पशु पालन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत सरकार द्वारा अनेकों पर योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके अंर्तगत प्रदेश सरकार शीघ्र ही राज्य के सभी 81 ब्लॉकों में वेटनेरी मोबाइल सेवा शुरू करने के लिए केन्द्र से 81 एंबुलेंस ला रही है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को तीन लाख सैक्स सोर्टिड सीमन डोजिज उपलब्ध करवाई जाएगी जिनके उपयोग से केवल बच्छड़ियां ही पैदा होंगी व प्रदेश में आवारा पशुओं की संख्या में भी कमी आएगी और 15 से 18 लीटर दूध देगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 9 करोड़ की लागत से बीडियो ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है। एक साल पांच काम योजना के अंतर्गत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अनेकों परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि 150 करोड रुपए की राशि व्यय करके कुटलैहड विस क्षेत्र में सड़कों का सुधारीकरण किया जा रहा है। 12 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च करके बंगाणा लोगों को सीवरेज की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्माण कार्य जारी है। मंत्री ने कहा कि बंगाणा में 6.50 करोड रुपए की लागत से इंदौर स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थानाकलां में टेली मेडिसिन सेंटर शुरू किया जा रहा है तथा बंगाणा व थानाकलां का अस्पताल 50 बैड का किया गया है इसमें दिन-रात चिकित्सक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इससे पूर्व वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी डॉ सत्येंद्र ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर मंत्री द्वारा ककराना लक्ष्मी महिला मंडल के लिए 3 लाख रूपये स्वीकृत किए गए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद कृष्ण पाल शर्मा, प्रधान मुच्छाली विजय कुमार, उपप्रधान अजय कुमार, वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय निदेशक परमाणु जगदीप सिंह, वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी डॉ सत्येंद्र ठाकुर, श्रम अधिकारी सहित डॉ शकुंतला, सुरेंद्र व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
-0-