सरकार का बड़ा ऐलान:अब एक हजार रुपये में बनेगा तीन साल के लिए हिम केयर कार्ड

अब लाभार्थी तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान करेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे। सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के वल्लभ कॉलेज मंडी के सालाना समारोह में संबोधित हुए कहा कि हिमाचल सरकार की हिमकेयर कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के 365 या एक हजार रुपये ही लगेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत लाभार्थी तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान करेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे। सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा। हिम केयर कार्ड योजना के तहत सरकार कार्ड धारक परिवार का पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार करवाती है।  इसके लिए सरकार ने सरकारी सहित निजी अस्पताल भी पंजीकृत किए हैं। कार्ड का पंजीकरण अब पूरे साल होगा। अभी इसकी अवधि जनवरी से मार्च तीन महीने थी। हिमाचल में 2 लाख 40 हजार लोगों ने हिमकेयर कार्ड बनाए हैं। इन लोगों को उपचार के लिए 218 करोड़ रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की है।