हमीरपुर : बुधवार को 60 स्थानों पर लगाए जाएंगे कोरोना रोधी टीके

हमीरपुर 21 सितंबर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 22 सितंबर मंगलवार को जिला हमीरपुर में 60 केंद्रों पर कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक के 84 दिन पूरे कर लिए हैं वे अपने नजदीकी केंद्र में जाकर टीकाकरण करवा लें।
उन्होंने बताया कि कोरोना रोधी टीकाकरण मेडिकल कालेज हमीरपुर, सीएच नादौन, पीएचसी चौडू़, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य केंद्र बल्डूहक, जनसूह, सीएच बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्राम, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र बणी, लोहारड़ा, पैहरवीं, नैण, सीएच भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, जाहू, कड़ोहता, बगवाड़ा, महल, बलोखर, मैड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र हनोह, चंदरूही, भुक्कड़, लुद्दर महादेव, जमली, भलवानी, अघार, अम्मण, कनकरी, बालू, धीरवीं, खुथड़ी, जख्योल, डेरापरोल, पीएचसी पंजोत, स्वास्थ्य उपकेंद्र बधाणी, बजड़ोह, सीएच टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाणा लोहारां, आयुर्वेेदिक हेल्थ सैंटर लम्बलू, पीएचसी उहल, कोट, कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझोग सुल्तानी, सीएचसी गलोड़, पीएचसी कांगू, पीएचसी नाल्टी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बटराण, करेर, नारा, सीएच सुजानपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बीड़ बगेहड़ा, चमियाणा तथा बनाल में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।