हिमकेयर योजना के तहत 31 मार्च तक करवाएं पंजीकरण

ऊना, 23 मार्च: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक पंजीकरण व नवीनीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम की दरें विभिन्न श्रेणियों के आधार पर तय की गई है। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और पंजीकृत रेहड़ी फड़ी वाले से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 बर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड डे-मील वर्कर, दिहाड़ीदार (सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसाईटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसाईटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी) संस्थानों, एवं अनुबंध कर्मचारी से केवल 365 रूपये और उपरोक्त से अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं हैं, वे 1000 रूपये देकर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकते हैं। योजना में सभी तरह की आम बीमारियों को शामिल किया गया है जिसमें लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं हंै।
डीसी ने सभी पात्र व्यक्तियों का आहवान किया है कि वे इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि इस योजना का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना के लिए पंजीकरण या नवीनीकरण नजदीकी लोकमित्र केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं।