21 अक्तूबर तक मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना में करें आवेदन

बिलासपुर 17 अक्तूबर:-  महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा
ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना  के अन्तर्गत
जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2020-21 की चतुर्थ जिला स्तरीय
बैठक 22 अक्तूबर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में 12 बजे
होगी। जिसके लिए अब तक 15 आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने
बताया कि इच्छुक उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का पूरा लाभ उठाने
हेतु उद्योग विभाग की बैब साईट www.mmsy.hp.gov.in पर जानकारी प्राप्त
करके आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना, जो कि राज्य सरकार की
महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसके अन्तर्गत सभी प्रकार के औधोगिक
कार्यकलाप सर्विस गतिविधियां व व्यापार से संबंधित, तथा मुख्यमन्त्री
स्वावलम्बन योजना में अब छोटे माल वाहक वाहन, मोबाइल फूड वैन तथा सामान
ढोने के वाहन भी शामिल अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/योग्य हिमाचली युवा
जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य हो उनको, संबंधित बैंको के माध्यम से 60
लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 40 लाख रू0
तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशत,
महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग,
हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
जिला बिलासपुर में अभी तक इस योजना में 132 ऋण प्रकरण विभिन्न बैंक
शाखाओं द्वारा स्वीकृत हो चुके है जिनकी कुल परियोजना लागत 2472.680 लाख
रुपये तथा जिनकी अनुदान राशि 557.076 लाख रुपये है जिनमें से अब तक 77
इकाईयां स्थापित हो चुकी  हैं और उन्हे 2.89 करोड़ रुपये की अनुदान राशि
वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है तथा
कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों  से वापिस आए है व दोबारा हिमाचल
से बाहर  नही जाना चाहते हैं अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वे
मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा कर, अपना उद्योग व व्यवसाय शुरू
कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र,
बिलासपुर – 8988067787, प्रसार अधिकारी (उद्योग) झण्डूता/सदर-
7018880421, प्रसार अधिकारी (उद्योग) घुमारवी/श्री नैना देवी जी –
9817690041 पर संपर्क कर सकते है।