नौकरी की जगह स्वरोजगार का रास्ता अपनाकर दूसरों के लिए बनें प्रेरणा : अशोक राणा

 

पांच दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए प्रमाण पत्र
औद्योगिक क्षेत्र बददी में छोटे छोटे स्वरोजगारों की असीमित सम्भावनाएं
बददी, 17 सितंबर। सुरेंद्र शर्मा
दून हल्के के पटटा महलोग में स्थित आईटीआई के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एवं आईएमसी चेयरमैन अशोक राणा मुख्य अतिथि रहे जबकि स्थानीय प्रचायत प्रधान रंजना देवी, सीएचसी पटटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिनव कुठियाला, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटटा की प्रधानाचार्या सोनिया काला, माया दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे समारोह की अध्यक्षता आई.टी.आई कालेज के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार ने की कार्यक्रम के दौरान 34 इलैक्ट्रिकल छात्रों तथा 20 सिलाई कढ़ाई ट्रेड की छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक राणा ने अपने सम्बोधन में सभी उर्तीण हुए विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का युग दक्षता का युग है और आप सभी ने अपने भविष्य को ऊंचाई तक ले जाने के लिए निरंतर अपने स्किल को बढाते जाना है । जिससे हम अपने लक्ष्य को पाने में अपना अहम योगदान दे सके । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमन्त्री स्वाबलम्बन योजना के तहत एक लाख से लेकर एक करोड तक का ऋण रियायती दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें महिलाओं के लिए विशेष तौर पर 35 प्रतिशत तथा पुरूषों के लिए 25 प्रतिशत की छुट मुहैया उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा तीन वर्षों तक के ऋण पर भी पांच प्रतिशत का ब्याज प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाता है । हमें सरकार की कल्याणकारी योजनओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, तथा नौकरी की जगह स्वरोजगार का रास्ता अपनाकर अन्यों को भी रोजगार से जोडने के लिए प्रेरणादायी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटटा के साथ लगता एशिया का सबसे बडा औद्योगिक क्षेत्र बददी है और यहां पर छोटे छोटे स्वरोजगारों की असीमित सम्भावनाएं हैं । इसलिए जिस भी छात्र को स्वरोजगार अथवा मुख्यमन्त्राी स्वाबलंबन योजना की जानकारी चाहिए तो वह किसी भी समय हम से मिल कर विस्तृत चर्चा कर सकते हैं हम उन्हें हर सम्भव सहयोग देने की भरपूर सहायता करेंग। इस अवसर पर इस्टमैन कम्पनी के एचआर अरविंद गोयल, संजीव कुमार, अशोक कुमार, महलोग सभा के महामंत्री डा. किशोर ठाकुर, बेस्ट इम्प्लाई अवार्र्डी ओमप्रकाश, करूणा कुमारी, दीप राम, आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।