स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, मुख्यमंत्री बोले, अब बच्चे व परेंट्स भी चाह रहे कि स्कूल खोले जाएं

शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बच्चे और पेरेंट्स भी चाह रहे हैं कि बच्चे स्कूल जाएं। जिससे सरकार अब स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। अभी कोरोना के मामले भी कम आ रहे हैं जिससे सरकार स्कूल खोलने का निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। जिससे 24 को होने वाली कैबिनेट बैठक में सभी से डिस्कस करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। स्कूल खोलने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए ध्यान रखना पड़ेगा। अब सरकार स्कूल खोलने के लिए प्रोटोकॉल का निर्धारण कैसा करता है, इसका पता 25 सितंबर को ही पता चलेगा। लेकिन यह तय है कि अब सरकार स्कूल खोल देगी।