हवलदार पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

असम राइफल में बतौर हवलदार तैनात विधानसभा ज्वाली के अधीन सोलदा पंचायत निवासी पवन कुमार (52) आज राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। जानकारी के अनुसार मणिपुर में गुरुवार को ड्यूटी के दौरान पवन कुमार को हार्ट अटैक आ गया तथा उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों को जब पवन कुमार के शहीद होने की सूचना दी गई तो पूरे सोलदा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान पर लाया गया। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पवन कुमार के पार्थिव शरीर के साथ आई टुकड़ी व पुलिस द्वारा हवाई फायर कर शहीद को सलामी दी गई। विधायक अर्जुन सिंह ने शहीद पवन कुमार की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। शहीद सैनिक पवन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद पिता की चिता को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। शहीद पवन कुमार अपने पीछे पत्नी, माता व एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए हैं।