अफसर की हिम्मत देखिए, कैबिनेट मीटिंग में शराब के नशे में पहुंचे, अचम्भे में रहे मंत्री, एक मंत्री ने टोका

शिमला. सरकार के आईएएस अफसर की हिम्मत को दाग देनी चाहिए। वैसे तो अफसर के नशे में होने के चर्च आम होते रहे हैं लेकिन अब कैबिनेट की बैठक में आईएएस अफसर शराब के नशे में आकर बैठ गए। शराब के नशे में आए अफसर को देखकर मंत्री भी हैरान रहे। क्योंकि शायद यह पहला ही मामला होगा कि जब मुख्यमंत्री कैबिनेट की मीटिंग ले रहे हों और कोई अफसर शराब के नशे में आए। हैरान रहे मंत्री ने अफसर को टोका भी कि कम से कम कैबिनेट मीटिंग में तो शराब के नशे में न आते।

कैबिनेट मीटिंग में शराब के नशे में आए अफसर बहुत ही महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं। इससे पहली कांगड़ा जिले के डीसी रहने के दौरान भी अफसर शराब के नशे के लेकर चर्चा में रहे हैं। अब कैबिनेट मीटिंग में शराब के नशे में अफसर ने सारी हदें पार कर दी हैं। इससे पूर्व भी आईएएस अधिकारी शिमला में ही पर्यटन निगम के होटल में शराब के नशे में पहुंचे थे। जिसके कारण भी चर्चा में रहे जब वह मेनेजर को रुम खोलने के लिए धमकाते रहे। इस प्रकार के अफसर का शराब के नशे में कैबिनेट मीटिंग में आना हैरान करने वाला है। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा रही है। लेकिन कैबिनेट मीटिंग में शामिल एक मंत्री ने बताया कि वह भी आईएएस अधिकारी को कैबिनेट मीटिंग में शराब के नशे में देखकर हैरान रहा है। मंत्री ने बताया कि उसने अफसर को टोका भी कि ऐसे नहीं आना चाहिए और अब जल्दी से आप चले जाओ नहीं तो विवाद बढ़ जाएगा।  सूचना के अनुसार बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने शराब के नशे में आए अधिकारी को कैबिनेट मीटिंग से बाहर जाने को कहा गया है। जिससे बाद अधिकारी कैबिनेट मीटिंग से तो चले गए लेकिन सचिवालय में ही अपने कार्यालय में कार्य करते रहे। अब सरकार की तरफ से अधिकारी पर क्या कार्रवाई की जाती है, यह बाद में ही पता चलेगा। आईएएस अधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही पर्सनल विभाग सर्विस रुल के तहत ही लेगा। अभी तक की सूचना के अनुसार अधिकारी को मेडिकल नहीं हुआ है।