मुकेश अग्निहोत्री ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी, जिस लेवल की साजिश रचनी है, रच लो, हम न झुकने वाले और न ही डरने वाले, लड़ाई पूरे दमखम से लड़ी जाएगी

 

अग्निहोत्री ने दागे आरोप – सत्ता के बड़े लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कोठियां बनाई हैं

शिमला. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री आक्रामक मोड में आ गए हैं। अग्निहोत्री ने सीधे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जितनी भी साजिश रच लें, जिस लेवल तक की साजिश रचनी है, रच ले, वे न झुकने वाले हैं और न ही डरने वाले हैं। लड़ाई पूरी दमखम से लड़ी जाएगी। मुकेश अग्निहोत्री हर साजिश का सामना करने के लिए तैयार है। अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी न तो कोई बस चलती है और न ही कोई सीमेंट का डंप है। इसके साथ ही उनका कोई वैध और अवैध करोबार से संबंध है। मुकेश अग्निहोत्री न तो किसी फर्म का डायरेक्टर है और न ही सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। अग्निहोत्री ने सीधे कहा कि सत्ता में बड़े बड़े लोग हैं जो सरकारी जमीन पर कब्जा किए बैठे हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा का मुद्दा कहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तो नहीं जुड़ा है, जिसे मुकेश अग्निहोत्री पूरे दमखम के साथ आरोप लगा रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे मालुम है कि आने वाला साल साजिश का साल है। इस साल में षड़यंत्र रचकर दवाब बनाने का कार्य किया जाएगा लेकिन हम किसी से दबने वाले नहीं हैं। जिन लोगों ने चार सालों में लूट मचा के रखी है, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार किए है वह बच नहीं पाएंगे। कांग्रेस सरकार आने पर एक एक मामले की जांच होगी और दोषियों को सलाखों की पीछे भेजा जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि अब यह सरकार बचने वाली नहीं है इसका जाना तय है। प्रदेश में हर तरफ माफिया दनदाना रहा है। सरकार की ओर से पूरे माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है। कहीं शराब माफिया तो कहीं खनन माफिया सीधे तौर पर सरकार के संरक्षण में चल रहे हैं। प्रदेश में चार साल से सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चला रहे हैं तो आरोप राजनैतिक विरोधियों पर लगा रहे हैं। चुनावी साल में यह प्रयास किया जा रहा है कि राजनैतिक विरोधियों पर कीचड़ उछाला जा सके। लेकिन सच्चाई जनता के सामने हैं। सरकार के मंत्रियों के माफियाओं के साथ संबंध उजागर हो रहे हैं और सच्चाई जनता के सामने खुद आ रही है। जिन्हें मुख्यमंत्री मंच से कहते हैं कि वह हमारे मित्र हैं, उन्होंने प्रदेश में लूट का सम्राज्य खड़ा कर दिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि सभी जांच एजेंसिया सरकार के पास हैं, वह हर मामले की जांच कराकर जनता के सामने सच्चाई लाएं। लेकिन सरकार माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। खनन माफिया, शराब माफिया, वन माफिया, ठेकेदार माफिया, तबादला माफिया सहित तरह तरह के माफिया सक्रिय हो गए हैं। सरकार के टाप मेन का संरक्षण न हो तो ऐसा माफिया पनप ही नहीं सकता। माफिया को संरक्षण देने के मामले में मुकेश अग्निहोत्री ने सीधे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कितने भी षडयंत्र रच ले, अब उनकी विदाई का समय आ गया है। प्रदेश की जनता तैयार है कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए और नकारा सरकार को हटाने के लिए।