ब्रिगेडियर खुशाल को जिताकर दें कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि : कश्यप

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मंडी लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर कुशाल सिंह ठाकुर को जीत दिलाकर कारगिल के उन शहीदों वह सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने ब्रिगेडियर कुशाल सिंह के नेतृत्व में कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी। सुरेश कश्यप आज मंडी जिला के सनारली ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई ऐसा नेतृत्व है जिसके नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर कुशाल सिंह ठाकुर का देश और प्रदेश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है और इसी योगदान के कारण भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मंडी लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि 2 बार मंडी से लोकसभा सांसद रह चुकी कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह का इस क्षेत्र के लिए कोई भी योगदान नहीं रहा और उनके समय में सांसद निधि भी क्षेत्र के विकास में उपयोग नहीं की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश में पिछले 70 वर्षों के दौरान जब जब भी कांग्रेस सरकारें आई तो उन्होंने भ्रष्टाचार फैलाया और कई प्रकार के घोटाले किए। उन्होंने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकारों ने ऐसी जनकल्याण नीतियां लागू की जिनके अधीन कार्यक्रम का सीधा लाभ गरीब और साधनहीन लोगों तक पहुंचा। उन्होंने आग्रह किया कि एक भूतपूर्व सैनिक और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी ब्रिगेडियर कुशाल सिंह को सांसद बनाकर भेजने से वीर भूमि हिमाचल का मान बढ़ेगा और एक इमानदार व्यक्ति को मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा जिसके कारण इस क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंडी जिला ने पहले ही प्रदेश को स्वच्छ और इमानदार छवि वाला मुख्यमंत्री दिया है और अब इमानदार और देश भक्ति से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी ब्रिगेडियर कुशाल सिंह को चुनकर भेजने की बारी है। सुरेश कश्यप ने प्रदेश और केंद्र सरकार की अनेक उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है और प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास के कारण ही उपचुनाव में लोगों के बीच समर्थन मांग रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में बिना दूल्हे की बारात की संज्ञा दी और कहा कि कांग्रेस का कुनबा पूरी तरह से बिखर चुका है और प्रदेश में पार्टी का वर्चस्व लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर कुशाल सिंह ठाकुर इस बार स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा से भी अधिक मतों की बढ़त से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याण नीतियों के कारण भाजपा प्रदेश की तीनों विधानसभाई सीटों पर भी भारी मतों से जीत हासिल करेगी। इस मौके पर करसोग के विधायक हीरालाल और सिरमौर जिला से पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा भी उपस्थित थे।