हमीरपुर की सियासत : नए चेहरे के रुप में उभर रहे नवीन शर्मा, सियासी जमीन पर जनसंपर्क अभियान में जुटे

 

शिमला. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। जिससे मिशन रिपीट के दावे के साथ भाजपा सरकार और संगठन जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। मीडिया में यह चर्चा गंभीरता से चल रही है कि भाजपा कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को उतारकर मिशन रिपीट करने की रणनीति में काम कर रही है। सियासी रणनीति में नए चेहरों को उतारने का फार्मूला कामयाब होता रहा है। पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों की जगह देकर जनता की नाराजगी से बचा जाता है और कामयाबी हासिल की जाती है। भाजपा की इसी रणनीति की सियासी चर्चा के बीच विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी तरह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास निगम के संयोजक नवीन शर्मा भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। नवीन शर्मा विद्यार्थी परिषद की सियासत से राजनीति में सक्रिय हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद नवीन को सत्ता में भी भागीदारी मिली और वह कौशल विकास निगम के संयोजक बने।

हमीरपुर से संबंध रखने वाले नवीन शर्मा लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हुए है। उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ के कार्यक्रमों में भी सक्रियता से भाग लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हमीरपुर दौरा हो या फिर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दौरा हो, सभी से संतुलन बनाकर कार्यक्रमों में आगे नजर आते हैं। चुनाव नजदीक आते ही लगातार नवीन शर्मा की सक्रियता लगातार तेज होती जा रही है। वह प्रमुख रुप से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही कौशल विकास निगम के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर अपना जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में नरेंद्र ठाकुर विधायक हैं। उनका कार्य बेहतर है या नहीं, इसका आंकलन भाजपा संगठन ने किया होगा। अभी यह तय नहीं कहा जा सकता कि प्रदेश में किन विधायकों के टिकट कटना है , किनके नहीं, या किसी का नहीं कटना है, इस सबके बीच राजनीति में हर संभावना के चलते नए चेहरे सक्रिय हैं। इसी तरह नवीन शर्मा भी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। अभी नहीं तो बाद में ही सही, जनसंपर्क अभियान से भविष्य की राजनीति में जगह तो बनती ही है। इस तरह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नवीन शर्मा नए चेहरे के रुप में नजर आ रहे हैं। जिसकी चर्चा हमीरपुर में हो रही है।