पोल्ट्री फार्म में आग, 5300 मुर्गे जिंदा जले, करीब 12 लाख रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पंजावर क्षेत्र के ईसपुर में शनिवार सुबह एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। भड़की आग में करीब 5300 मुर्गे जिंदा जल गए जबकि पोल्ट्री फार्म पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने से साफ नहीं हो पाए। घटना में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे ऊना-गगरेट मार्ग पर ईसपुर में एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग भड़क गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि दूर-दूर तक नजर आ रही थी। पूर्व बीडीसी सदस्य सरवन कुमार बबलू ने बताया कि जब उन्होंने अपने घर से आग की लपटें देखीं तो वह उस क्षेत्र की ओर गए और पोल्ट्री फार्म मालिक को सूचित किया।

हालांकि पोल्ट्री फार्म मालिक का घर नजदीक ही था लेकिन उसे कुछ पता ही नहीं था। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पोल्ट्री फार्म में रखे मुर्गे (ब्रायलर) जलकर राख हो चुके थे। इसकी सूचना के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। इस मामले में प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म मालिक को पांच हजार की फौरी राहत दी है। अग्निशमन विभाग ऊना के कमांडेंट विकास सकलानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। टीम के भरसक प्रयास के बावजूद पोल्ट्री फार्म में मुर्गे जल गए।