शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ा रिकॉर्ड चढ़ावा

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान भारी तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शनों को पहुंचे। इन 9 दिनों में बाहरी राज्यों समेत प्रदेशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। दो साल बाद ये खास मौका था जब माता के भक्तों को बिना किसी रोक-टोक के नवरात्र में दर्शन करने को मिले। पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण ना तो माता के दरबार में मेले लग रहे थे और ना भक्तों को माता के दर्शन हो रहे थे। परन्तु इस बार कोरोना के मामले घटते पर श्रद्धालु बिना किसी रोक-टोक के दर्शन कर पाए। इतना ही नहीं मां के दरबार पर नवरात्रों के दौरान पहुंचने वाले भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाया। माता के खजाने में दान की गई यह राशि पिछले पांच सालों में सबसे अधिक दर्ज की गई है। 2017 में 59,76,551, 2018 में 61,22,295, 2019 में 70,60,620, 2020 में शून्य, 2021 में 34,46,120 और इस साल 2022 में चैत्र नवरात्र के दौरान 7904201 का चढ़ावा माँ के चरणों में भक्तों द्वारा चढ़ाया गया।