टेक्नोपैक कौशल विकास टीम ने एचपीकेवीएन ग्रेजुएट ऐडऑन प्रोग्राम के तहत शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया

राजकीय महाविद्यालय नादौन की टेक्नोपैक कौशल विकास टीम ने एचपीकेवीएन ग्रेजुएट ऐडऑन प्रोग्राम के तहत आज एक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा के दौरान स्किल डेवलपमेंट कोर्स के छात्रों ने धर्मशाला स्थित कैप्शन स्टोर के मल्टी ब्रांड आउटलेट और वहां की जा रही व्यापारिक गतिविधियों को देखा। इस अवसर पर कैप्शन स्टोर के संचालकों द्वारा छात्रों को व्यापार और कपड़ों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीक से बनाए जा रहे अत्याधुनिक डिजाइंस के बारे में भी जानकारी दी गई। इसी कड़ी में छात्रों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटल भागसु का दौरा करने का भी मौका मिला। छात्रों ने जहां होटल मैनेजमेंट की बारीकियों को इस संस्थान में जाना वहीं हाउसकीपिंग और फूड एंड बेवरेज के रखरखाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कौशल विकास के गारमेंट्स संकाय के प्रभारी प्रवक्ता पूनम पटियाल ने बताया की छात्रों छात्रों को इस भ्रमण के दौरान कपड़ों के दुनिया में चल रहे नए ट्रेंस की जानकारी मिली तो वही होटल मैनेजमेंट मैं स्किल बेलमेंट कोर्स कर रहे छात्रों को होटल मैनेजमेंट की बारीकियों को जानने का अवसर भी मिला।