मुख्यमंत्री बोले, जहां ज्यादा काम होता है, वहां ज्यादा वोट मिलते हैं, वो जमाना गया, लाहौल को 3500 करोड़ की टनल दी, जब वोट की बारी आई तो देखा हाल

 

मंडी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए साफ कहा कि जहां ज्यादा काम होते हैं, वहां ज्यादा वोट पड़ते हैं, वो जमाना चला गया, बहुत पहले चला गया। लाहौल को हमने दी साढ़े तीन हजार करोड़ की टनल बनाकर के, जब वोट की बारी आई तो अभी देखा आपने हाल, लोग याद रखते हैं क्या इन चीजों को, मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, यह पूरे प्रदेश की परिस्थिति है क्योंकि सतयुग चला गया है और अब कलयुग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात पक्की है, मुझे कोई गलतफहमी नहीं है। मुख्यमंत्री का यह संबोधन मंडी जिले की सराज विधानसभा क्षेत्र की एक सभा में दिया गया है। मुख्यमंत्री के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा कर सरकार को घेरा।  विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सीधे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि देवभूमि हिमाचल के लोग न तो मौका परस्त हैं और न ही अहसान फरामोश हैं। वह विकास और कल्याण के नाम पर वोट देते हैं और झूठ और फरेब पर वोट नहीं देते। जिसका ही परिणाम है कि भाजपा के झूठे वायदों का जवाब जनता ने उपचुनाव में दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र में जाकर हिमाचल के लोगों को मौकापरस्त कहा है, जिसका वह सीधे तौर पर विरोध करते हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि अब कलयुग चल रहा है। अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि लाहौल के लोगों के लिए टनल का निर्माण भाजपा ने किया है लेकिन उन्होंने वोट नहीं दिया। अग्निहोत्री ने कहा कि अटल टनल की नींव कांग्रेस ने रखी है और निर्माण में कांग्रेस के अहम भूमिका है। मुख्यमंत्री झूठ के दम पर टनल बनाने का श्रेय ले रहे हैं लेकिन लाहौल की जनता जानती है कि टनल का निर्माण किसने किया है। इस प्रकार मुख्यमंत्री के बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।