ऊना जिला के छह शहरी निकायों में महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित, ड्रॉ से हुआ फैसला

ऊना (28 अगस्त)- जिला ऊना के सभी छह शहरी निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का फैसला आज बचत भवन में ड्रॉ से हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि ऊना नगर परिषद में वार्ड नंबर 11 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 1, 3, 4, 9 तथा 10 को भी महिला प्रत्याशियों के लिए रिजर्व किया गया है। इस तरह वार्ड नंबर 2, 5, 6, 7 तथा 8 अनारक्षित रहेंगे।
संदीप कुमार ने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 को अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड नंबर 3 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार तथा वार्ड नंबर 4, 5 व 8 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।  मैहतपुर बसदेहड़ा में वार्ड नंबर 1, 2, 6 तथा 9 अनारक्षित रहेंगे।
डीसी ने कहा कि टाहलीवाल नगर पंचायत में वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर 1, 4 तथा 6 को महिलाओं को आरक्षित रखा गया है। टाहलीवाल में वार्ड नंबर 3, 5 तथा 7 अनारक्षित रहेंगे। वहीं संतोषगढ़ नगर परिषद में वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड नंबर 1 अनुसूचित जाति के प्रत्याशी तथा वार्ड नंबर 2, 4 तथा 5 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस प्रकार संतोषगर नगर परिषद में वार्ड नंबर 3, 6, 7 तथा 9 अनारक्षित हैं।
संदीप कुमार ने कहा कि गगरेट नगर पंचायत में वार्ड नंबर 7 अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर 1, 2 तथा 6 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड नंबर 3, 4 तथा 5 अनारक्षित रहेंगे। वहीं नगर पंचायत दौलतपुर चौक में वार्ड नंबर 6 अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर 1, 4 तथा 5 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। दौलतपुर चौक का वार्ड नंबर 2, 3 तथा 7 अनारक्षित रहेंगे।