कर्मचारियों को दिया ओपीएस का तोहफा, सचिवालय में झूमे कर्मचारी

 

शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का तोहफा दे दिया है। कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस देने का निर्णय ले लिया गया है। अब जल्द ही सुक्खू इसका ऐलान औपचारिक रुप से करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने जनता से वायदा किया था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ओपीएस देने का निर्णय लिया जाएगा। कर्मचारियों से किए गए वायदे को सुक्खू सरकार ने पूरा किया है।

अभी यह बात सामने नहीं आई कि कर्मचारियों को ओपीएस किस फार्मूले पर दी जाएगी। संभावना यही है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा दिए गए ओपीएस की तर्ज पर ही लागू की जाएगी। कांग्रेस सरकार ओपीएस देने के निर्णय को एक बड़े इवेँट को रुप में जनता के सामने पेश करना चाहती है। जिससे सुक्खू मीडिया के सामने आकर ही इस निर्णय का ऐलान करेंगे। 3.30 बजे मुख्यमंत्री की प्रेसकांफ्रेस है उसी में ओपीएस का ऐलान किया जाएगा जहां सुक्खू पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद होंगे।