बीजेपी की झूठी नीतियों के कारण तबाह हुआ युवा वर्ग का भविष्य : राणा

अब भी अगर युवा नहीं चेते तो आने वाला वक्त और भी भारी होगा साबित
हमीरपुर 23 दिसंबर
साल में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार का झांसा देकर अपनी सत्ता कायम करने वाली बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा तबाह  युवा वर्ग हुआ है। बीजेपी की लचर व नाकाम सत्ता स्वार्थी नीतियों के चलते इस राज में बेरोजगारी सातवें आसमान पर पहुंची है। जिस कारण से युवा वर्ग का भविष्य गर्त के अंधकार में समा रहा है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नाकाम नीतियों के कारण बेरोजगारी ने समाज के अनेक ऐसे परिवारों को डसा है कि समूचे परिवार ही खत्म हो गए हैं। राणा ने कहा कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी या बहुत देर से मिलने वाले रोजगार के कारण भी समाज पर काफी खराब असर हुआ है। आलम यह है कि अब युवाओं की शादियां भी बेरोजगारी के दौर में समय पर नहीं हो पा रही हैं। जिस कारण से समाजिक व्यवस्थ का अंसतुलन बढ़ा है। इस एक ही कारण से युवाओं को बराबरी के रिश्ते नहीं मिल पा रहे हैं। कई युवा बेरोजगारी के कारण शादी नहीं कर पा रहे हैं और देर से होने वाली शादियों के कारण अपनी आने वाली नस्लों की जिम्मेदारियां पूरी न होने के सवाल पर भी संशय बनता नजर आ रहा है। लोकतंत्र में युवा वर्ग की तबाही की जिम्मेदारी न सरकार लेना चाह रही है न सिस्टम ले पा रहा है। जिस कारण से युवाओं का भरोसा लोकतंत्र से पूरी तरह उठ चुका है। हालात यही रहे तो आगे समय और भी बुरा व घातक साबित होगा। जिस कारण से समाज में बदअमनी व अराजकता फैलने का खतरा है। राणा ने कहा कि अगर समाज में संतुलन कायम करना है तो इस सामाजिक लड़ाई के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा ताकि राष्ट्रवाद के नाम पर पूंजीवाद स्थापित करने वाली बीजेपी के नापाक मंसूबों को रोका जा सके। राणा ने कहा कि जब तक युवा वर्ग अपने अधिकारों के प्रति नहीं चेतेगा तब तक कुछ भी होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के उपचुनावों में जो संदेश युवाओं के प्रयासों से देश भर में नाकाम सरकार की विदाई का गया है। उससे माहौल में विश्वसनीयता बढ़ी है और अगर युवा पूरी शिद्दत के साथ लोकतंत्र की पैरवी करेंगे तो देश के लिए खतरनाक साबित हो रही बीजेपी का विदा होना निश्चित है।