राजिन्द्र गर्ग ने 10 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना चैखणा धार का किया भूमि पूजन

विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में जल जीवन मिशन के तहत खर्च किए जाएंगे 85 करोड़ रूपये
बिलासपुर 23 अक्तूबर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के चैखणा धार क्षेत्र की 10 पेयजल योजनाओं के संवर्धन एवं सुधार हेतु जल जीवन मिशन के तहत 10 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली पेयजल योजना चैखणा धार का विधिवत भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चैखणा धार योजना क्षेत्र में स्थापित उठाऊ पेयजल योजनाओं दधोल खुर्द, जसवानी- मरियानी, दखयुत पटटा, ड़ंगार, हरि तल्यागर, डोहरू, कलोह छजियार, सेऊ बद्धाघाट, नसवाल पेयजल योजनाओं का संवर्धन करेगी और भविष्य में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के निर्माण से चैखणा धार क्षेत्र के 28 गांवों के 2143 घरों के 8060 लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि चैखणा धार क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 446 घरों में नल लगाए जायेंगे जबकि इस क्षेत्र में 1697 घरों में पेयजल के नल लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के तहत 3,32,000 लीटर क्षमता का जल भंडारण टैंक छदोह गांव में निर्मित किया जाएगा तथा सीर खडड के किनारे केट नाला स्थान पर लगभग 11 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का पेयजल शुद्धीकरण यंत्र स्थापित किया जाएगा, जिससे पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा आगामी 20 वर्षों के लिए क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार पेयजल योजना का प्राक्कलन बनाया गया है। उन्होने कहा कि 53 करोड़ रूपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत कोल डैम से पेयजल योजना स्वीकृत हुई है इस स्कीम के बन जाने से घुमारवीं क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र में 85 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होने कहा कि जून, 2021 तक घुमारवीं विस क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल होगा तथा नल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सुधारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि राहेल खड्ड से घण्डालवीं तक सड़क के सुधारीकरण पर लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है, जिसका टैण्डर कर दिया है। उन्होंने बताया कि लैहडी तथा इस पास के क्षेत्रों में लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए 27 लाख रुपए व्यय किए जा रहे है।
इसके उपरांत उन्होंने लौहट गांव में 4 लाख रुपये से निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मण्ड़लाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, मण्ड़ल महासचिव राजेश ठाकुर, प्रदेश महिला मोर्चा कार्य समिति सदस्य बीना ठाकुर, रक्षा कपिल, प्रधान पंचायत लैहडी सरेल बवीता देवी, उप प्रधान सुरेन्द्र, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग सतीश शर्मा, सहायक अभियंता यशपाल शर्मा, सहायक अभियंता भराड़ी रविन्द्र रणौत, अधिशासी अभियंता विद्युत अनिल सहगल, सहायक अभियंता लोनिवि मनोहर लाल शर्मा रमेश, बूथ अध्यक्ष दीना नाथ, मदन लाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
.0.