विधानसभा परिसर का गंगाजल छिड़क किया शुद्धिकरण, सीएम की घोषणा के साथ माने प्रदर्शनकारी

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने परिसर के अंदर किया गंगाजल का छिड़काव

धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा में सवर्ण आयोग के गठन की मांग और विधायकों की गंगाजल से शुद्धिकरण की मांग को लेकर आज धर्मशाला में महा प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में सवर्ण समाज के लोग धर्मशाला में एकत्रित हुए और जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शनकारी विधानसभा के गेट तक पहुंच गए। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने उनसे बात की और सामान्य जाति आयोग के गठन का आश्वासन दिया। प्रदशनकारियों को शांत करने को लेकर सामान्य जाति आयोग के गठन को लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है।

हिमाचल विधानसभा: तीन माह में होगा सामान्य जाति आयोग का गठन, सीएम ने की घोषणा
वहीं प्रदर्शनकारियों की दूसरी मांग को भी प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा परिसर का गंगाजल से शुद्धिकरण करने की मांग भी रखी थी। जिसको लेकर उन्होंने डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल को गंगाजल से भरी गागर सौंपी। जिसके बाद डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल इसे लेकर विधानसभा परिसर के अंदर गए और गंगाजल का छिड़काव किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी भी अब शांत हो गए हैं। प्रदशर्नकारियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान कर दिया है।