सुक्खू ने याद किए ब्राकहास्ट, कुसुम्पटी स्कूल, 6.25 रुपए दिहाड़ी और नगर निगम में नौकरी के दिन, बोले, काम करना मेरी बचपन की आदत

शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के पीटरहाफ में आयोजित सचिवालय कर्मचारियों के सम्मेलन में अपने बचपन के दिन याद किए। सुक्खू ब्राकहास्त में रहते थे तो सचिवालय में कार्यरत अपने बचपन के साथियों को याद किया। कुसुम्प्टी स्कूल में पढ़ाई के दिन और नगर निगम में जल विभाग में नौकरी के दिन याद किए जहां पर उन्हें 6.25 रुपए की दिहाड़ी मिलती थी। उस दिहाड़ी के सहारे वह अपने राजनैतिक दोस्तों के साथ फिल्म देखते थे। सुक्खू ने कहा कि मैं इस वार्ड से पार्षद था, जिसमें सचिवालय भी आता है। सुक्खू ने कहा कि पूरा हिमाचल मेरा परिवार है और सचिवालय मेरा घर है। इस सचिवालय में सैकड़ों मेरे बचपन के साथ कार्य कर रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि मेरा बचपन ही सचिवालय के कर्मचारियों के बीच ही बीता है। हर कर्मचारियों के हित में निर्णय लिया जाएगा। सेवा मेरे दिल में है और स्वाभाव में काम है। हम जनता की सेवा करने को तैयार है। राजनैतिक जीवन का मकसद पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए आए हैं। हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं, उसमें आप सबका सहयोग बहुत जरुरी है। परिवर्तन के दौर में समाज के वंचित वर्ग को सुविधाएं प्रदान करना है।