हमीरपुर : दो बच्चों और पांच महिलाओं समेत कुल 9 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर 10 अगस्त।  हमीरपुर जिला में रविवार को दो छोटे बच्चों और 5 महिलाओं समेत कुल 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना पॉजीटिव पाए गए नौ लोगों में नादौन का 24 वर्षीय युवक शामिल है। वह कर्नाटक के हुबली क्षेत्र से आया था।
3 अगस्त को लुधियाणा से लौटी जलाड़ी गांव की 28 वर्षीय महिला, 2 अगस्त को अंडेमान-निकोबार से आए बड़सर उपमंडल के गांव सुनवीं के 31 वर्षीय व्यक्ति और एक अगस्त को पठानकोट से लौटी सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर की 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बड़सर उपमंडल के गांव चकमोह के दो बच्चों समेत पांच लोग भी पॉजीटिव निकले हैं। इन पांच लोगों में 3 वर्षीय बच्ची, 5 वर्षीय लडक़ा, 52 वर्षीय, 29 वर्षीय और 30 वर्षीय महिला शामिल है। डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है