बड़ा सवाल : क्या मुख्यमंत्री को बिना सूचना दिए जारी हुई थी अफसरों को डीए की नोटिफिकेशन, अब होगी विड्रा

मुख्यमंत्री बोले, आईएएस को 11 फीसदी महंगाई भत्ते की नोटिफिकेशन होगी रद्द

शिमला. अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 11 फीसदी डीए के अधिसूचना को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विड्रा करने के आदेश के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। क्या अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सूचना दिए बिना ही 11 फीसदी डीए देने की अधिसूचना जारी कर दी थी। यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने कहा कि जब अधिकारियों और कर्मचारियों को एक साथ देने की बात हुई थी तो अलग से अफसरों को नहीं दिया जाएगा। जब अधिकारियों और कर्मचारियों को एक साथ देने के बात हो चुकी थी तो किसने अधिकारियों को 11 फीसदी डीए देने की अधिसूचना जारी कर दी। जबकि इससे पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 फीसदी डीए देने की अधिसूचना जारी हुई थी। इस प्रकार की अधिसूचना ने सरकारी कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिए कि कल अधिसूचना जारी हो रही है और आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उसे विड्रा करने के आदेश जारी कर रहे हैं।
आईएएस अधिकारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ते की नोटिफिकेशन रद्द की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कहा है कि उसे विड्रा किया जाए। इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को एक साथ देने की बात की थी जिसके कारण नोटिफिकेशन विड्रा की जाएगी। पिछले कल सरकार ने आईएएस अधिकारियों को 11 फीसदी डीए जारी करने की नोटिफिकेशन जारी की थी। जिस पर कर्मचारियों ने विरोध किया था क्योंकि सरकार ने कर्मचारियों को 6 फीसदी डीए देने की अधिसूचना जारी किया था। अब अधिकारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ते की नोटिफिकेशन से कर्मचारी नाराज हो गए थे। कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार बैकफुट पर आ गई और नोटिफिकेशन को विड्रा कर रही है। इस प्रकार सरकार अब बैकफुट पर आ गई हे। वहीं मुख्यमंत्री से जेसीसी की बैठक के बारे में पूछा गया तो बोले कि इस बारे में देखेंगे।