जयराम सरकार को उखाड़ फेंकने की लिए तैयार है कांग्रेस : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जयराम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस तैयार है। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप हो चुके हैं। महंगाई से लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। जिससे आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और सरकार अपने चहेतों को नौकरी दे रही है। प्रदेश में कोरोना काल में चार हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है जो दुखद है। मुकेश अग्निहोत्री आज सिरमौर जिले की रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगराह में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जिला सिरमौर विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के संगड़ाह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। यहां आयोजित नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल समेत शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे… इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा- जयराम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस तैयार, भाजपा की प्रदेश सरकार हो चुकी है पूरी तरह लोकप्रिय, हार के डर से भाजपा ने टाले उपचुनाव, प्रदेश में जयराम सरकार ने चार साल में नहीं किया कोई काम, कोरोना काल में भी पूरी तरह भाजपा सरकार ही नाकाम, प्रदेश भाजपा सरकार चोर दरवाजे से कर रही अपने चाहतों की भर्तियां कर रही है। जिससे इस नाकाम सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है जिसे प्रदेश की जनता बदलने का मूड बना लिया है।