ट्रांसफर महकमा न रहे शिक्षा विभाग : रोहित ठाकुर

 

 

शिमला. हिमाचल सरकार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि शिक्षा विभाग ट्रांसफर महकमा न रहे। क्वालिटी शिक्षा देने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। रोहित ठाकुर ने आज सचिवालय में अपना कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है। रोहित ठाकुर ने कहा के प्रदेश के युवाओं को ऐसी शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे उनको रोजगार भी मिले। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए बहुत काम किए गए हैं और अब आगे भी बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण अधिकांश कार्य शिक्षकों के तबादलों का ही होता है। इस कारण रोहित ठाकुर ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा विभाग ट्रांसफर महकमा नहीं रहेगा, शिक्षा में सुधार के लिए भी काम किया जाएगा।