पूरे देश में कांग्रेस का तापमान माइनस में लेकिन इनका तापमान बढ़ा हुआ है, तीर सही निशाने पर लगा : मुख्यमंत्री

शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस का तापमान माइनस में हैं लेकिन यहां के कांग्रेसियों को तापमान अभी तक बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट सत्र में कांग्रेस के तीखे तेवरों पर कांग्रेस को घेरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल का बजट है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का क्या काम, विपक्षी नेता उनका भी नाम ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने धरातल पर काम किया, उसका असर जनता के बीच दिख रहा है। यह असर यहां भी दिख रहा है जिससे लगता है कि तीर सही निशाने पर लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट के माध्यम से जनता की सेवा करने का प्रयास किया है। जिससे विपक्ष के लोगों को हताशा है। विपक्ष को ऐसा लग रहा था कि कोरोना के कारण नुकसान हुआ है जिससे बजट में कुछ नहीं होगा। जब बजट आया तो बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रावधान, कर्मचारियों के लिए सहयोग का, विकास के लिए पैसों का प्रावधान, गरीब आदमी को मदद पहुंचाने का जिक्र बजट में है। इसके बावजूद भी विपक्ष को लग रहा कि कुछ नहीं, यह विपक्ष की विवशता है जो वो कर रहे हैं। गत तीन वर्ष में प्रभावी रुप से काम करने का मौका मिला, एक वर्ष में काम प्रभावित हुआ, फिर भी जब सरकार को मौका मिला तो काम किया।